रिपोर्ट :- बलजीत कौर – मण्डल कुमाऊँ ।। उत्तराखंड पुलिस का शर्मसार करने वाला ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है। दर्शल,गंगा दशहरे के अवसर पर हरिद्वार में एक परिवार गंगा स्नान करने आया हुआ था तप तपाती गर्मी में जब बच्चों ने पानी माँगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी हरिद्वार के पास ज्वालापुर में साइड खड़ी कर पानी खरीदने लगे तभी वहाँ उत्तराखण्ड पुलिस के दो जवान पहुँचे और गाड़ी का चालन काट दिया इस दौरान गाड़ीं मलिक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कहते हुए चालन ना काटने की बात कही इससे क्षुब्ध पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ अभद्रता की वहाँ मोजूद लोगों ने परिवार के साथ अभद्रता का विरोध किया जिससे नाराज़ पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर सरेराह सड़क के बीचोंबीच लात घूसों से मारपीट करते हुए परिवार के मुखिया को गाड़ी में डालकर थाने ले गये।पिता दिवस पर बेरहमी से पिटाई होते देख बेटी पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं लेकिन बेरहम पुलिस को बेटी बेटा और पत्नी पर कोई दया नहीं आयी। क्या ऐसे बेरहम दबंग पुलिसकर्मियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोई एक्शन लेंगे या धर्म नगरी आए श्रद्धालुओं के साथ हुई बर्बरता को देखकर चुप रहेंगे।।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …