रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बडडा मैं विधवा महिला व उसके बेटे, और ससुर जिनकी उम्र 90 प्लस को घर में घुसकर बुरी तरह मारा लगभग 40 लोगों ने डंडे तलवार अवैध हथियारों के बल के प्रयोग से हमला किया और घर में घुसकर गेट तोड़े महिलाओं के साथ मारपीट की उसके बावजूद भी पीड़ित की ना सुनकर अपराधियों की तरफ से उल्टा मुकदमा दर्ज कर दिया जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति 21 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ पहुंच रही है जिसमें लगभग 7 जनपदों के किसान नोएडा, बुलंदशहर, हापुड, अमरोहा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत के सभी सम्मानित जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ पदाधिकारी गण अपनी पूरी टीम के साथ समय से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ सुबह 10:00 बजे 21 जून 2024 को भारी से भारी संख्या में पहुंचने की कृपा करें