रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। वृक्षारोपण से पूर्व की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए-जिलाधिकारी हापुड़(सू0वि0)21 जून 2024।जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक मे विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यक तैयारियों जैसे गड्ढा खुदान को 30 जून तक हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गड्ढा खोदन की जीआई टैग फोटो भी सुरक्षित कर लिया जाये। उन्होने सख्त निर्देश दिया की वृक्षारोपण मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से वृक्षारोपण के लिया आवश्यक पौधों की डिमांड यथशीघ्र करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा की सभी अधिकारी वृक्षारोपण के कार्य को प्राथमिकताओ पर लेते हुए आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा की सभी विभागीय अधिकारी अपनी आवश्कता के अनुसार पौधों की वैरायटी की मांग कर ले तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे इसके अलावा यदि किसी विभाग के पास वृक्षारोपण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध नहीं है तो वे भी शीघ्र पत्र के माध्यम से अवगत करा दें जिससे निर्धारित अवधि के भीतर जमीन उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिया की वृक्षारोपण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है अतः वृक्षारोपण में किसी भी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नही होगी। अत: सभी अधिकारी वृक्षारोपण से पूर्व की तैयारियां निर्धारित अवधि के भीतर पूर्ण कर ले। जिला पर्यावरण समिति की बैठक मे जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक बायोमेडिकल तथा क्लीनिकल अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए बेहतर रणनीति बनाकर निर्धारित नियमानुसार निस्तरित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगाम लगाने के लिय अभियान चलाकर चालान करने साथ मे नियमित कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक की। जिला गंगा समिति के सदस्य भारत भूषण गर्ग ने गंगा प्रहरी समितियां में ग्रामों के नवयुवकों व गंगा के प्रति समर्पित लोगों को रखने का प्रस्ताव दिया। बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।