।। अनदेखी ख़बर न्यूज़पेपर।। न्यूज़ चैनल मुख्य सम्पादक रिपोर्ट :- सचिन कुमार ।। व्हाट्सएप नंबर :- 9415427032, संपर्क नंबर :- +9410438704 इंडिया टुडे टेलीविजन के इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने कहा था कि गाना सिंगल एक्टर पर सूट होना था लेकिन फिर भी नाना पाटेकर शूटिंग के दिन सेट पर रहते थे । तनुश्री दत्ता ने बताया कि इस मामले में नाना पाटेकर के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया था । लेकिन सबूत और गवाहों की कमी के कारण यह कैसे 1 साल के अंदर है बंद कर दिया गया।
वर्ष 2018 में MeTooके दौरान तनुश्री दत्ता ने दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का गंभीर आरोप लगाया था । तनुश्री ने अपने बयान में कहा था कि वर्ष 2008 में फिल्म “हॉर्न ओके प्लीज” के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण करने का प्रयास किया था । इंडिया टुडे टेलीविजन पर तनुश्री दत्ता ने बताया कि गाना सिंगल एक्टर और सूट होना था , लेकिन फिर भी नाना पाटेकर शूटिंग के दिन सेट पर ही रहते थे , इस मामले में नाना पाटेकर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी , लेकिन सबूतो और गवाहो कि कमी के कारण पुलिस ने 1 साल के अंदर ही यह कैसे बंद कर दिया था ।
इस कंट्रोवर्सी पर नाना पाटेकर ने बताया कि उन्हें शुरू से पता था यह मामला झूठा है इसलिए उन्हें कभी भी गुस्सा नहीं आया नाना पाटेकर में तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों के बारे में कहा ,” मुझे मालूम था कि वह सब झूठ था इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया जब सब कुछ झूठ था तो मैं गुस्सा किस बात का करूं और वह सभी बातें पुरानी है , घट चुके हैं , उनके बारे में क्या बात करें ? सभी लोगों को सच पता था , जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं उसे वक्त क्या बोलता , अचानक से कोई कहता कि आपने ऐसा किया , वैसा किया , इन सब बातों पर मैं क्या जवाब देता ? क्या मुझे यह कहना चाहिए था कि मैं ऐसा नहीं किया , मुझे सच पता है कि मैं कुछ नहीं किया ।
नाना पाटेकर से सोशल मीडिया के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहता , उनके बारे में अच्छा , बुरा जो भी लिखते हैं वह सब नाना पाटेकर ना देखते हैं ना पढ़ते हैं ।
” किसी का मुंह में कैसे बंद करूंगा अगर कोई गलत करेगा तो कोर्ट में लेकर जाऊंगा , लेकिन इन सब के लिए मेरे पास वक्त नहीं है , हमें पता होना चाहिए हम कितने सही हैं कितने गलत , बस यही जरूरी है “
आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह सभी बातें नाना पाटेकर ने दी लल्लन टॉप के शो गेस्ट दी न्यूज़ रूम के 100 वें एपिसोड में कही है ।
यह भी पढ़ें ,,,,, जब ” परिंदा “ फिल्म की शूटिंग करते हुए नाना पाटेकर की दाढ़ी मूंछ हा भाव सब जल गई थी ,,,
नाना पाटेकर कहते हैं कि वह एक हादसा था कोई नहीं चाहता था कि नाना पाटेकर जले मगर वह एक हादसा था जो बीत गया ।
नाना पाटेकर कहते हैं ,