Breaking News

5 जून 2022 , होल नम्बर 7 , प्रग्रती मैदान , नई दिल्ली – इंडियन एग्जिविसन सर्विसिस , ग्रीन सोसाइटी आफ इण्डिया एवं कोंफड्रेसन आफ आर डब्लू ऐ ( कोरवा ) ने दिल्ली में एक विश्व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया

मेट्रो पिलर्स पर वर्टिकल गार्डनिंग की जायेगी – DMRC

5 जून 2022 , होल नम्बर 7 , प्रग्रती मैदान , नई दिल्ली – इंडियन एग्जिविसन सर्विसिस , ग्रीन सोसाइटी आफ इण्डिया एवं कोंफड्रेसन आफ आर डब्लू ऐ ( कोरवा ) ने दिल्ली में एक विश्व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया | इस आयोजन में 4 जून 2022 को All India Mayor & RWA Summit का आयोजन किया गया जिसमे ऐतिहासिक स्तर पर देश के विभिन्न शहरों के आर डब्लू एस और मेयर ने भाग लिया |

5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व पर्यावरण कोंफ्रेंस के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल माननीय लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा की किसी भी व्यक्ति की दो मां नहीं हो सकती | ऐसे ही हमारी धरती भी एक है | यह एक जीवित गृह है और इसे जीवित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है की वो पेड़ लगाये और पेड़ बचाए | यह कर्तव्य संविधान की धारा 51 A में वर्णित है | उन्होंने कहा की प्रारम्भ स्वयम से होता है | न केवल घर के बाहर बल्कि घर के अन्दर भी पौधा रोपण करें | अपने वाशरूम में पौधा लगाये , गैरिज में पौधे लगाये | कुल मिलाकर बात यह है की अपनी आने वाली पीढियों को बचाने के लिए हर संभव जगह पर पौधा लगाना और उसे किसी न किसी घटना से जोड़ना और फिर उसे जीवित रखना आवश्यक हो गया | मैंने राज भवन उत्तराखंड में यह काम जोर शोर से किया और एक व्रहद स्तर पर पहुंचने के बाद उसका उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री राम नाथ कोविंद जी से करवाया |

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और कोरवा के भी मुख्य संयोजक कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की यदि मेट्रो पिलर्स पर वर्टिकल गार्डनिंग कराई जाती है तो भारी वाहनों के एग्जोस्ट पाइप के सामने लगा हुआ छोटा पौधा वायु प्रदूषण के उन खतरनाक कणों को जज्ब कर लेता है जिन्हें पी ऍम 2.5 कहते हैं |

DMRC के मुख्य अधिकारी श्री विकास कुमार ने आश्वासन दिया की मेट्रो पिलर्स पर वर्टिकल गार्डनिंग का काम अतिशीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा | ग्रीन सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया के अध्यक्ष और विश्व पर्यावरण प्रदर्शनी के संयोजक ने बतौर विशष्ट अतिथि ने कहा की आज दिल्ली से उठाई गई पौधा रोपण और कूड़ा प्रबधन की आवाज देश के अधिकतर महापोरो को व्यक्तिगत स्तर पर और अन्य महापौरो को संदेशो के स्तर पर पहुंचाई गई है |

विश्व पर्यावरण दिवस कोंफ्रेंस के विशिष्ट अतिथि International Sollar Alliance के महाप्रबंधक श्री अजय माथुर ने बताया की प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा को देखते हुए सूर्य उर्जा के प्रबंधन में ताबड़तोड़ काम किया जा रहा है और आशा है की छोटी बैटरी और छोटा सोलर पैनल मध्य 2023 तक तैयार हो जाएगा |

कार्यक्रम के अत्यंत विशष्ट अतिथि श्री राजन छिब्बर ने राज्यपाल और आगन्तुको का धन्यवाद देते हुए कहा की प्रत्येक आर डब्लू ऐ और फ्लेट ओनर एसोसिएशन आने वाली वर्षा ऋतू में अपनी अपनी सोसाइटीयो में कम से कम 100 पौधे लगाने का संकल्प लें और बेल्कनिज में वर्टिकल गार्डनिंग तो आज से ही प्रारम्भ कर दे | अब फोटो खिचवाकर पर्यावरण दिवस मनाने का समय बहुत पहले निकल चूका है |

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!