रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। आज दिनाँक 23/6/24 को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर चेयरमैन द्वारा जिला कारागार में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए 4 बंदी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व महिला बंदियों के साथ रहने वाले 7 बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया।डॉ अनुराग द्वारा 4 नए बंदी क्षय रोगियों केशनदास,शिवम शर्मा, छेदीलाल,राजकुमारको पोषण सामग्री (मूंगफली के दाने,सत्तू,चना,गुड़,प्रोटीन पाउडर)प्रदान किया गया।यह सामग्री रोगियों के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी। साथ ही महिला बंदियों के बच्चों को खाद्य सामग्री चॉकलेट,चिप्स,बिस्कुट इत्यादि प्रदान की गई।जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की गई तथा चेयरमैन सहित सभी कार्यकारिणी एवं आजीवन सदस्यों सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी व सेवाकार्यों की निरंतरता हेतु शुभकामनाएं भी दी गई।साथ ही जेल अधीक्षक द्वारा डॉ अनुराग द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं हेतु माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जेल हेडवार्डर संक्रान्त यादव,महिला सिपाही अंशू सिंह,फ़ार्मासिस्ट संजीव कुमार वर्मा व प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।