रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। आज दिनांक 25 जून 2024 को जैन कन्या पाठशाला हापुड़ से नशा मुक्ति पखवाड़ा कार्यक्रम जागरूकता हेतु माध्यमिक विद्यालय के स्कूलों की एक साइकिल रैली निकाली गई रैली को मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ श्री अभिषेक कुमार जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली का संयोजन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षा के डॉक्टर शैलेंद्र कुमार नोडल श्री मोहित वशिष्ठ प्रधानाचार्य राजकीय इ०का० सिखेड़ा हापुड़ द्वारा किया गया रैली कम प्रमुख सहयोग स्काउट गाइड के संगठन कमिश्नर श्री प्रकाश शर्मा जी एवं भारत भूषण वत्स गणेश जी का रहा एसएसबी इंटर कॉलेज इ०का० एस ० एस०कू इ०का० एकेपी इंटर कॉलेज दीवार इंटर कॉलेज रामस्वरूप उ०मा०बि० चौधरी ताराचंद इंटर कॉलेज तगासराय हापुर के लगभग 200 200 स्काउट गाइड द्वारा नज़र विरोध स्लोगन एवं नारे लगाए गए रैली में श्री राज केसर यादव प्रीतम सिंह राजकुमार रविंदर शिक्षक गण उपस्थित रहे वंदना नीति संतोष आरती गुप्ता शशि गर्ग शिक्षिकाएं उपस्थिति रही कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा से डॉक्टर जया मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया रियली जैन कन्या पाठशाला से प्रारंभ कर तहसील चौराहे से होते हुए कोठी गेट चौराहा से होकर नगर पालिका होते हुए समापन किया गया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री जैन कन्या पाठशाला श्रीमती पारुल त्यागी का सहयोग प्राप्त हुआ जिला विद्यालय निरक्षी हापुर श्री पी .के उपाध्याय जी के निर्देश में किया गया
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …