रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर जिला प्रभारी।। वरासत में लापरवाही पर लेखपाल को किया निलंबित डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल को किया निलंबित जौनपुर यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत बदलापुर क्षेत्र के एक लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोप है कि लेखपाल द्वारा वरासत व चकमार्ग की पैमाइश कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं कि गयी। बदलापुर क्षेत्र के क्षेत्र के अनुसार गांव निवासी रामकृपाल यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी माँ की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है किंतु अभी तक उनके नाम की भूमि वरासत दर्ज नहीं कि गयी।जन सुनवाई के दौरान भी एसडीएम के पास प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग संख्या 517 की पैमाइश किये जाने की मांग की गयी थी किन्तु हल्का लेखपाल निखिल कुमार रंजन द्वारा आज तक पैमाइश नहीं की गयी।ऐसे में डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर महराजगंज के नायब तहसीलदार को जांच के लिए नामित किया है।
जौनपुर : बदलापुर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कार्य में लापरवाही मिलने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया, वहीं रजिस्ट्रार कानून-गो को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसे दौरान सभी तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 867 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 84 का ही निस्तारण हुआ। इस दौरान फरियादियों की भीड़ लगी रही।
बदलापुर तहसील सभागार में डीएम ने समस्या सुनी। जहां 131 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 12 का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में विलंब से करीब एक बजे डीएम के पहुंचते ही शिकायतकर्ताओं की कतार लग गई। वह लोगों की सुन ही रहे थे कि इसी बीच कड़ेरेपुर के एक भूमि विवाद के मामले में लेखपाल रुक्मिणी उपाध्याय की लापरवाही मिलने पर निलंबित कर दिया। इसके साथ ही राजस्व निरीक्षक अरविंद पांडेय को फटकार लगाई। एक अन्य मामले में उन्होंने पूर्व रजिस्टार कानूनगो शिव कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इस मौके पर सीएमओ डाक्टर लक्ष्मी सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार, डीपीओ डाक्टर राम बदन सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, एसडीएम प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
सदर तहसील के कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में अपर आयुक्त वाराणसी मंडल जितेंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। इसमें 59 मामलों में से 14 का निस्तारण किया गया। इस मौके पर एडीएम रामप्रकाश आदि मौजूद रहे। मड़ियाहूं तहसील में एसडीएम अर्चना ओझा की अध्यक्षता में 179 शिकायतों में से 11 का निस्तारण किया गया। केराकत तहसील में एसडीएम माज अख्तर की अध्यक्षता में सुनवाई में 246 शिकायतों में से 17 का निस्तारण किया गया। मछलीशहर तहसील में एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता में कुल 127 शिकायती पत्र आए, जिसमें नौ का निस्तारण किया गया। इस मौके पर सीओ अतर सिंह, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर आदि उपस्थित रहे। शाहगंज तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 125 प्रार्थना पत्र में से 21 का मौके पर निस्तारण किया गया।