Breaking News

नेहरू युवा केन्द्र के पीड़ित पेंशनर्स का फोरम गठित, मुकुंद वल्लभ शर्मा सचिव नियुक्त

नई दिल्ली। गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के पेंशनर्स की लड़ाई लड़ने के लिए एक फोरम के गठन किया गया है। फोरम के सचिव के तौर पर मुकुंद वल्लभ शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया है जो काफी समय से परेशान चल रहे इन पीड़ित पेंशनर्स की आवाज़ को उठाएंगे।
बता दें कि गुरुवार को विश्व युवा केन्द्र दिल्ली के सभागार में आयोजित पेंशनर्स फोरम की मीटिंग में 12 राज्यों के पेंशनर्स ने भाग लिया। निर्धारित ऐजेंडे के अनुसार सबसे पहले पेंशनर्स फोरम का गठन किया गया। जिसमें डी के त्यागी(यूपी) चीफ पैटर्न, आर. पी. एस. ठाकुर (हि. प्र.) और ऋषिपाल सिंह (यूपी) पैटर्न) के अलावा अतुल पाण्डेय(दिल्ली) को अध्यक्ष, आर. नटराजन (तमिलनाडु) उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार शाह (पश्चिम बंगाल) उपाध्यक्ष, पवन दुबे (मध्यप्रदेश) उपाध्यक्ष, वीरेंद्र वोकन (हरियाणा)महासचिव, मुकन्द वल्लभ शर्मा (उत्तर प्रदेश) सचिव, ए. पी. सिंह (दिल्ली) को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा अनिल कौशिक हरिद्वार (उत्तराखंड), नन्द कुमार सिंह (बिहार), उदय सिंह (सीकर) राजस्थान, यशवंत प्रभु मन खांडेकर (महाराष्ट्र), सोम दत्त जार्ड (जम्मू कश्मीर), श्याम सुंदर कश्यप (पंजाब), भानु प्रसाद शाह (गुजरात) को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।

पेंशनर्स फोरम के गठन के बाद निर्णय लिये गये कि सीजीएचएस की समस्या को कोर्ट केस, पेंशनर्स की रिकवरी, 30 जून और 31 दिसम्बर को लगने वाली वेतन वृद्धि, कम्यूटेशन भुगतान की अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 8 माह करने के अलावा लम्बित एम ए सी पी, जीपीएफ के लम्बित भुगतान के लिए सम्बंधित अधिकारियों व माननीय केन्द्रीय मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिए जायेंगे। जिससे कि पेंशनर्स की पीड़ा का समाधान कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन, जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन स्वायत्त सासी निकाय के रूप में काम कर रहा है, के पेंशनर्स की किसी भी जायज मांग पर मुख्यालय और मंत्रालय द्वारा न तो विचार किया जा रहा है और न ही समाधान किया जा रहा है। इससे परेशान होकर पेंशनरों ने राष्ट्रीय स्तर पर फोरम का गठन किया गया है, अभी तक नेहरू युवा केन्द्र संगठन के लगभग 1150 पेंशनर है। मीटिंग में विक्रम सिंह गिल, सेमसन मसीह, एल्विन मसीह (पंजाब) आर डी सिंहल, दिलीप कुमार हजेला, आर एस वर्मा, अरविन्द सक्सेना अपूर्व शिंदे (म प्र), अनिल कुमार, लीलाधर जोशी, ओउम प्रकाश मिश्रा, सुशील वाजपेयी, संजीव मिश्रा, अरविन्द संज्ञा गोपाल भगत राजेश जादौन, कमलेश दुबे, शमीम अहमद, अनिल चतुर्वेदी खालिद हसन खान (उत्तर प्रदेश), महेश जैमिनि (राजस्थान), अधी रंजन पौल ( प बंगाल) विपिन जोशी, एस एस पौल ( गुजरात) आर पी भारद्वाज, जे पी एस मलिक (हरियाणा) सुरेश सभरवाल (दिल्ली) शरद शालुंके (महाराष्ट्र) आदि ने भाग लिया।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!