रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। मुजफ्फरनगर खतौली थाना के अन्तर्गत खतौली बुढ़ाना मार्ग पर बीते दिनों हुई फाइनेंस कर्मियों से हुई लूट मे जनपद एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेशों के चलते एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में घटना के सम्बन्ध में खतौली थाना रतनपुरी पुलिस व एसओजी गठित की गई। जिसके चलते खतौली थाना रतनपुरी के अन्तर्गत कल्याणपुरी चौकी रजवाहे की पुलिया पर सूचना के आधार पर चैकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवारों को हाथ दिया गया उक्त युवकों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यवाही करते हुए पीछा कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए तीन युवकों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो जिंदा कारतूस, दो तमंचे, एक बैग, एक रजिस्टर मौके पर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुछताछ में बताया कि ग्राम गोयला में हुई फाइनेंस कर्मी प्रिंस पाल से हुई 60 हजार व मोबाइल की घटना को फरार साथी आदित्य उर्फ चिंटू व हर्ष उर्फ सौरण के साथ मिलकर पांचों अभियुक्तों द्वारा लूट को अंजाम दिया था, जिसमें लूटे गए मोबाइल ग्राम डबल स्थित काली नदी में फेंक दिया गया। पुलिस द्वारा मौके पर फाइनेंस कर्मियों का एक बैग,एक रजिस्टर व नकद 39 हजार रुपए बरामद कर लूट की घटना का सफ़ल अनावरण किया है। एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा बताया गया कि अभी दो अभियुक्त फरार है और लूट का खुलासा करते हुए रतनपुरी पुलिस व एसओजी टीम ने ग्राम गोयला निवासी शिवम् बालियान, राज मलिक, मोहित बालियान कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो अभियुक्त श्रीराम कालेज के स्टूडेंट व एक निवासी ग्राम में दूध डेयरी संचालक है। गिरफ्तार अभियुक्तों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है।।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …