रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। आज दिनांक 01.07.2024 को जनपद बदायूँ के समस्त थानो पर क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा आगामी त्यौहार मौहर्रम एवं श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मौहर्रम के परिप्रेक्ष्य मे ताजियेदार, अन्जुमन, जुलूस आयोजको एवं संभ्रान्त व्यक्तियो तथा श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के परिप्रेक्ष्य मे जत्थेदार, मन्दिर के पुजारी, मेला आयोजको, डीजे संचालको के साथ मीटिंग आयोजित कर त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु अपील की गयी तथा सभी लोग एक दूसरे के धर्म की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें तथा सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नें की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों / किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे । किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि अफवाहों की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ /गलत /अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें तथा ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी व्यक्ति / सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाएं
जनपद हापुड़ मेंआज 01 जुलाई-2024 से सम्पूर्ण भारत में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना हापुड़ नगर परिसर में कार्यशाला आयोजित कर नए आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में आमजनमानस को जानकारी दी गयी एवं नए कानून में महिलाओं तथा बच्चों से सम्बन्धित प्रमुख प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं नए कानून से संबंधित आमजन को पम्पलेट वितरित किए गए।।
कारागार में नए कानूनों की जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन मुज़फ्फरनगर।कारागार पर तैनात कार्मिकों को 03 नये कानून कमशः भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में आज आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कारागार पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में राजीव त्यागी, चीफ डिफेन्स कॉउंसिल, मनोज त्यागी, डिप्टी चीफ अरूण घारीवाल, उपाध्यक्ष जिला बार संघ नीरज कान्त मलिक, ए०डी०सी० क्रिमिनल ने भी अपने विचार रखे तथा कार्मिकों प्रशिक्षण प्रदान करते हुए भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। कार्मिको द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रूचि पूर्वक प्रतिभाग किया गया तथा अपने सवालों के उत्तर विशेषज्ञों से पूछे। आधार शिला सेवा संस्थान से वसीम अहमद एवं भारत विकास परिषद संस्कार मुजफ्फरनगर, वेदप्रकाश शर्मा, अध्यक्ष तथा समाज सेवी नादिर राणा, संजय कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती रजनी, पैरालीगल वॉलेण्टीयर (पी०एल०वी), ने कार्मिको को 03 नवीन कानूनो के बारे में बताया साथ ही पुराने एवं नवीन कानूनों के बीच अन्तर तथा नवीन कानूनों की आवश्यकता के बारे में बताया। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, प्रभारी जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कारागार पर आकर कार्मिकों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों / अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा सभी जागरूक हों और कानून के जानकार बनें। आयोजित कार्यक्रम में कार्मिकों को जीवन पर्यन्त काम आने वाले कानूनी विषयों के सम्बन्ध में ज्ञान प्राप्त कराया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, मेघा राजपूत, यशकेन्द्र यादव एवं समस्त कारागार स्टाफ उपस्थित रहे।।