Breaking News

चेयर पर्सन ने हरी झंडी दिखाकर नगर में सफाई अभियान का किया शुभारंभ।

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। शिकारपुर। शासन के निर्देशानुसार एक माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोहल्ला चौक से सफाई कराई गई जिसमें उक्त वार्ड की समस्त गलियां व नाले/नालियों की पूर्ण रूप से सफाई कराई गई एवं नाली/नालो के नजदीक उगी घास को पूर्ण रूप से साफ करवाया गया। इस क्रम में अधिशासी अधिकारी सुश्री नीतू सिंह द्वारा बताया की माइक्रो प्लान के अनुसार नगर में संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। और नगर में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सफाई मित्र निरंतर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं ।

पर्यावरण संरक्षण के लिए राजनगर एक्सटेंशन में लगाए नीम एवम पीपल के वृक्ष गाजियाबाद। बढ़ती आबादी के लिए शुद्ध ऑक्सीजन एवं क्षेत्र को सुंदर और हरा-भरा बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए राजनगर एक्सटेंशन निवासी मियावकी पद्धति के द्वारा कुछ छोटे छोटे वन विकसित कर रहे हैं। इसी क्रम में राजनगर एक्सटेंशन में पीपलेश्वर मंदिर के निकट मियावकी लघु वन में रविवार को मानसून की पहली बारिश के साथ दीर्घकालीन वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया गया। वृक्षारोपण करने वाले पर्यावरण प्रेमियों ने बताया कि प्रत्येक रविवार को वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम जारी रहेगा। “एक पेड़ एक परिवार संस्था” द्वारा लगाए हजारों वृक्षों के दशकों के अनुभव के साथ व “सेव एनवायरमेंट सेव लाइफ ग्रुप” स्थल की निरंतर उपलब्धता, वृक्षारोपण की देखरेख और समय समय पर होने वाली गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। अगली पीढ़ी के भविष्य के लिए एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण को ध्यान में रखते हुए इस शुभ कार्य को पूरे राजनगर एक्सटेंशन के निवासी एक साथ मिलकर तन-मन-धन से सहयोग कर सफल बना रहे हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहले चरण में राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटियों से दर्जनों पर्यावरण प्रेमियों ने लगभग 100 नीम और 50 पीपल जैसे औषधि युक्त एवम सर्वाधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे लगाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रांत शर्मा, वीरेंद्र कुमार, दीपांशु मित्तल, भूपेंद्र नाथ, राजेंद्र जनौटी, अजय कक्कड़, निधि विश्वकर्मा, रवि जैन, विनय सिंह, चंद्र प्रकाश आर्य, संजय कटियार, पवन, निमिष गर्ग, अशोक चौधरी, आनंद वीर, संध्या जी, शशि भूषण प्रसाद, रेखा जोशी, संजीव कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!