राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी को सम्मानित कर संचारी रोग रैली निकाली गई आज हापुड़ के ग्राम वझीलपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हैल्थ एण्ड वेलनेस उप स्वस्थ्य केन्द्र हॉस्पिटल के द्वारा संचारी रोग रैली निकाल कर गांव के लोगो को जागरूक किया और राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर राधेश्याम यादव को तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया तथा स्वच्छता और सावधानी अपनाए, संचारी रोग दूर भगाएं। इसी नारे के साथ लोगो को जागरूक किया और आपने आसपास पानी एकत्रीत नही होने दे, नाली साफ रखे, मच्छरदानी का प्रयोग नियमित करे, पीने के पानी को ढक के रखे, बासी भोजन नहीं करने की सलाह दी और जागरूक किया, टायर, रिफ्रायरेजेटर के पीछे ट्रे, नारियल के खोल इन में पानी एकत्रित ना रहने दे , इनकी नियमित सफाई करते रहें, और दस्त, उलटी , निर्जलीकरण होने पे तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर के उपचार लेने की सलाह दी, इस रैली का उद्घाटन ग्राम प्रधान राजू सैनी और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव ने फीता काट कर के शुभारंभ किया और रैली को रवाना किया, इस में रैली राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, प्रगतिशीत महिला किसान सारिका त्यागी,एनम लक्ष्मी देवी ,आशा संगिनी सुमन शर्मा ,आशा रीना ,लक्ष्मी ,कुसुम ,आंगनबाड़ी सविता ,उर्मिला, तथा प्रधान सहायक प्रेमचंद सैनी और ग्रामीण लोग मौजूद रहे हैं यह रैली आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्वास्थ्य केंद्र वझीलपुर से आरंभ की गई और गांव की तरफ रवाना की गई