Breaking News

100 की मौत… खचाखच भरा पंडाल, सत्संग के बाद बेकाबू भीड़ रौंदते हुए निकली; हाथरस हादसे का दर्द

उत्तर प्रदेश के हाथरस में फुलरई गांव है. यहीं पर भोले बाबा का सत्संग हो रहा था. सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उत्तर प्रदेश का हाथरस शहर. यहां से लगभग 40 किमी की दूरी पर फुलरई गांव है. इस गांव में मंगल अमंगल लेकर आया. यहां मातमी सन्नाटा पसरा है. भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 100 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 50 से अधिक लोग घायल हैं. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. प्रशासन की कई टीमें गांव में मौजूद हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार को भोले बाबा का सत्संग सुबह 8 बजे से ही चल रहा था. अलग-अलग राज्यों से हजारों श्रद्धालु सत्संग में शामिल होने पहुंचे थे. दोपहर लगभग दो बजे के करीब सत्संग का समापन जैसे ही हुआ, श्रद्धालुओं की भीड़ पंडाल से निकलने के लिए बेकाबू हो गई. लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे. कई लोग एक-दूसरे पर गिरे. फिर पंडाल में भगदड़ मच गई. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. एक-दूसरे को रौंदते गए.

लोग एक-दूसरे को रौंदते गए

गांव के लोगों के मुताबिक, सत्संग की जानकारी स्थानीय प्रशासन को थी. कुछ पुलिसकर्मी भी पंडाल के पास मौजूद थे. लेकिन भीड़ बेकाबू हुई तो पुलिस लाचार नजर आई. आयोजक लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. कुछ लोगों को तो ये भी लगा कि कोई हादसा हो गया है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, बस लोग पंडाल छोड़कर भागते रहे.

हजारों श्रद्धालु सत्संग में आए थे

एक श्रद्धालु ने बताया कि सत्संग सुबह से चल रहा था. दोपहर में भीषण गर्मी और उमस हो रही थी. बस लोग इसी इंतजार में थे कि जल्दी सत्संग खत्म हो और घर जाएं. शायद यही वजह रहा कि सत्संग के समापन के बाद श्रद्धालु पंडाल से बाहर निकलने के लिए बेकाबू हो गए. हजारों की भीड़ में बुजुर्ग और बच्चे भी थे.

राजस्थान से भी आए श्रद्धालु

इस सत्संग में यूपी के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु तो आए ही थे, इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी काफी संख्या में लोग हाथरस पहुंचे थे. जयपुर से एक महिला अपने परिवार के साथ सत्संग सुनने आई थी. उसके साथ और भी दर्जन भर से अधिक लोग जयपुर से बस से आए थे. महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके कई साथियों से उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

वहीं इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. घायलों को बेहतर इलाज मिले, इसका प्रबंध करने का निर्देश दिया है. इस हादसे पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं. इस हादसे की जांच के लिए कमेठी का गठन भी किया गया है. इस कमेटी में एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के अलावा अन्य पुलिस अफसर शामिल रहेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा जिनकों हल्की चोटें आई हैं, उनका उपचार स्थानीय सामुदायिक केंद्र में चल रहा है. रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग हर मंगलवार को होता है.

हाथरस के सिकंदरा राउ के रतीभान पुर में बहुत बड़ी घटना हो गई है। सत्संग पंडाल में भगदड़ से अब तक 75 की मौत हो चुकी है। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। काफी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घायल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे। पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ। स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा है। CMO एटा ने 25 महिलाएं और 2 बच्चों की कुचलकर मौत से पुष्टि कर दी है। हाथरस प्रशासन ने 48 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। यहां भी मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और उनके साथ आए छोटे बच्चे हैं लखनऊ में किसी बड़े जिम्मेदार अधिकारी ने अभी कोई अपडेट साझा नहीं किए हैं। वहां मौजूद लोगो का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है जिन्हें घायल हालत में आसपास के जिलों में अलग अलग भेजा गया था। सिर्फ एटा के सरकारी अस्पताल में 27 लाशें पहुंच चुकी हैं। जिसमें 25 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। हाथरस में 48 लाशें गिनी जा चुकी है। मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!