रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हाथरस में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ से हुई सैकड़ों भक्तों की मौतों पर कांग्रेस जनों ने रखा मौन, दी श्रद्धांजलि. हाथरस की घटना हृदय को झकझोर कर देने वाली – कांग्रेस.
हापुड़। 2 जुलाई दिन मंगलवार को हाथरस में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ से सैकड़ो श्रद्धालुओं की हुई मौत पर आज 3 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को जनपद हापुड़ के कांग्रेस जनों ने मृतकों की आत्मा शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जो कि हापुड़ में गोल मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर हाथरस प्रकरण में हुई श्रद्धालुओं की मौत पर उनकी याद में रखी गई। जनपद हापुड़ के कांग्रेस जनों ने मृतकों की आत्मा शांति के लिये कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने हाथरस की घटना को देश की सबसे बड़ी और हृदय को झकझोर कर देने वाली घटना बताया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना ने कई परिवारों से उनके सदस्यों को छीन लिया। जो कि बेहद दुखद हैं। मिथुन त्यागी ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा हैं कि जब हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में 2.5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटाई जा रही थी। तब सरकार को इतने बड़े सत्संग कार्यक्रम की जानकारी कैसे नहीं मिली? और योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए क्या पुख्ता इंतजाम किए?
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने हाथरस घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा शांति और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही घायल श्रद्धालुओं के लिए बेहतर उपचार और उन्हें आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की हैं। अभिषेक गोयल ने हाथरस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी हाथरस कांड में अपना दुख व्यक्त किया हैं और मृत श्रद्धालुओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं और कहा हैं कि हाथरस की घटना ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया हैं। उन्होंने कहा हैं कि आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए सरकार को उचित प्रबंध करने होंगे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेसी/पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नवरत्न त्यागी, अमित सैनी, विक्की शर्मा, विकास त्यागी, राकेश मोहन शर्मा, अरुण वर्मा, गौरव गर्ग, यशपाल ढिलौर, सुखपाल गौतम, जितेंद्र सिंह, गुलफाम कुरैशी, विनोद कर्दम, असलम सैफी, राजसिंह गुर्जर, निसार खान, सीमा शर्मा, ज्ञानेंद्र गुप्ता, देवेंद्र कुमार, मुजम्मिल, शहजाद मेवाती, सद्दाम, सुबोध शास्त्री, याशिका, भरतलाल शर्मा, यश कुमार, कादिर अली आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे.!