रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। थाना सिविल लाईन प्रभारी ओमप्रकाश सिंह व उनके अधीनस्थ वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधी चाहे कितने भाग ले वह पुलिस की गिरफ्त से बच नही पायेगा थाना सिविल लाईन पुलिस ने 27 साल से फरार 15 हजारी इनामी को गिरफ्तार कर भेजा जेल तस्लीम बेनकाब मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह अपनी कार्यप्रणाली से सभी को अभिभूत कर रहें है उनकी कार्य प्रणाली हर लिहाज से प्रभावी हैं और ओमप्रकाश सिंह व उनके अधीनस्थ वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधी चाहे कितने भाग ले वह पुलिस की गिरफ्त से बच नही पायेगा एक ऐसे ही अभियुक्त को थाना सिविल लाइन प्रभारी ओमप्रकाश सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह व उनकी टीम सफलता प्राप्त करते हुए 27 साल से फरार अभियुक्त सहजाद जो 15000 रुपए का इनामी अभियुक्त को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना सिविल लाईन प्रभारी ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह व उनकी टीम में हैड कॉस्टेबल सोविन्द्र सिंह व कॉस्टेबल दिनेश बाना ने सफलता प्राप्त करते हुए न्यायालय द्वारा घोषित किये गये मफरूर अपराधी जो कि 27 वर्षों से फरार चल रहा था अभि० शहजाद पुत्र सईद कुरैशी निवासी म0न0 1280/01 नई आबादी साऊथ खालापार थाना खालापार जनपद मु० नगर को जानसठ पुल के नीचे से आज गिरफ्तार किया है जो कि वर्ष 1997 में स्कूटर चोरी के अभियोग में जेल गया था तथा जमानत कराने के उपरान्त माननीय न्यायालय में पेंश नही हुआ था जिसकी गिरफ्तारी के लिए माननीय न्या० अपर मुख्य न्यायालय कोर्ट न0 02 मु0नगर द्वारा स्थाई वारण्ट जारी करते हुए मफरूर घोषित किया गया। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु0नगर द्वारा 15000/- रूपये धनराशि का इनाम घोषित किया गया था। थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा इनामी मफरूर अपराधी शहजाद की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी थी टीम द्वारा अथक प्रयास कर 27 साल से फरार इनामी मफरूर अपराधी शहजाद उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …