Breaking News

थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार ।

दिनांक 03/07/2024 को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा बलात्कार की घटना मे वांछित अभियुक्त अरूण कुमार पुत्र स्व0 सुभाष चन्द निवासी पूजा कालोनी मुसाहिद प्रोपर्टी डीलर के पास थाना ट्रोनिका सिटी कमि0 गाजियाबाद उम्र करीब 31 वर्ष की गिरफ्तारी के उपरान्त अचानक तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल हेतु ले जाते समय पुलिस कर्मचारीगण की मोटर साइकिल फिसलने पर मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त अरूण कुमार उपरोक्त द्वारा है0का0 2828 आर्यन चौधरी की पिस्टल छीनकर भागने के उपरान्त सूचना पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम उ0नि0 श्री गुलशन कुमार व उ0नि0 श्री स्वर्ण सिंह द्वारा अभियुक्त को अपनी तरफ आता देख रूकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना, जिसमे पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ व सिखलाये तरीके से जवाबी कार्यवाही मे फायर करना, जिसमे अभियुक्त अरूण कुमार उपरोक्त के दाहिने पैर मे घुटने से नीचे गोली लग जाने से घायल हो जाना तथा छीनी गयी सरकारी पिस्टल 9 MM मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद हो जाने के उपरान्त घायल अभियुक्त को वास्ते उपचार अस्पताल भेजा जा रहा है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त‌ अरूण कुमार पुत्र स्व0 सुभाष चन्द निवासी पूजा कालोनी मुसाहित प्रोपर्टी डीलर के पास थाना ट्रोनिका सिटी कमि0 गाजियाबाद उम्र करीब 31 वर्ष बरामदगी का विवरण 01 पिस्टल 9 MM व 04 जिंदा कारतूस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!