Breaking News

लेखाधिकारी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या का जिला पुस्तकालय में शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या के बैनर

रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। अपने नाम के लिए नही काम से अपनी पहचान होनी चाहिए।।।यह उदगार  हम सबके अभिभावक श्री वीरेश कुमार वर्मा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या का जिला पुस्तकालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या के बैनर तले उनकी स्थानांतरण विदाई समारोह का है।श्री वर्मा अपने चार वर्षों के कार्यकाल में अपनी गहरी छाप सभी कर्मचारियों को दे गए।। विदाई समारोह में श्री वर्मा का सम्मान करने वाले कर्मचारियों का तांता लगा रहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या के जिला अध्यक्ष श्री अवधेश प्रताप शुक्ला ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिले भर से आये सैकड़ो कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का समापन किया।।।

आज श्री मान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री वृजभूषण चौधरी एवं सहजिला विघालय निरीक्षक कुलदीप वर्मा से भेंट वार्ता की तथा कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया उनके द्वारा सम्पूर्ण प्रकरणों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित जिला मंत्री शिवकुमार गौतम न्याय समिति अध्यक्ष नरवीर यादव ,राजेंद्र प्रसाद सविता, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चन्देल,पालन कुमार,नीरज कुमार,सुनील कुमार,अमरीष मिश्रा इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

आज दिनाँक 04/07/24 प्रातः 8 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा कम्पोजिट विद्यालय सहिमापुर के 58,प्राथमिक विद्यालय डोलेपुर के 12,कम्पोजिट विद्यालय सलेमाबाद के 136,कम्पोजिट स्कूल जमालपुर मवइया के 50,प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के 67 कुल 323 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने के लिए बताया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या ज़हरा खातून, ऋचा दीक्षित,मुमताज़ जहाँ, ख़दीजा अल्वी,राजकुमारी सहित सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!