रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हापुड़ के ग्राम में पशुओं के लिए पंडित जयवंत शर्मा की डेरी पर पशुपालन को तकनीकी से जोड़ने का कार्य करने वाली कंपनी नितारा ने एक किसान गोष्ठी का तकनीकी से किसानों को जोड़ने के आयोजन किया गया मीटिंग में नितारा के संपादक श्री मनीष जैन ने किसानों को नस्ल सुधार संबंधी पूर्ण जानकारी तथा पशुओं तथा पशुपालको के लिए प्रकृति से मिलने वाले पानी के वरदान नियमित टीकाकरण तथा पशुओं के पेट के कीड़े की दवाई से होने वाले फायदे के विषय में चर्चा की गई डॉ मनीष जैन ने बताया कि वैसे नितारा की ऐप से किसानों को समय से कीड़े की दवाई टीकाकरण पशुओं के हीर का चुक तथा
बीमारियों पशु के बचने का तथा बीमारियों की पूर्व सूचना नितारा के माध्यम से उनके मोबाइल पर ऐप तथा मैसेज फोन कॉल के माध्यम से प्राप्त होगी वह वो भी निशुल्क किसान नितारा ऐप पर अपने पशुओं की जानकारी डालकर उनकी जन्म कुंडली तैयार कर कैसे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं नितारा की टीम बुलंदशहर हापुडं जिले के गांव में घर-घर जाकर किसानों को पशुपालन संबंधित जानकारी पशुओं की समस्याओं के समाधान तथा निशुल थनेल की जांच गांव गांव में पशुओं के दूध उत्पादन में वृद्धि तथा गुणवंता को सुधार में किसानों की मदद कर रही है गोष्ठी में श्री मनीष जैन ने बताया कि उन्होंने नितारा का एक लक्ष्य रखा है कि नितारा के माध्यम से देश के 70 करोड़ किसानों में से अगले 10 साल में 10 करोड़ पशुपालको को गरीबी से निकलने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है जब तक नितारा देरी किसने की समस्याएं एवं गरीबी से बाहर नहीं निकाल देती तब तक संघर्ष करते रहेंगे गोष्ठी में सैकड़ो किसानों के उनके विचारों को सुना तथा उन पर विचार करते हुए वादा किया गोष्ठी में हरित प्रदेश के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्री कपिल अग्रवाल डॉक्टर प्रशांत वर्मा डॉ मनीष जैन नितारा फाउंडेशन डॉक्टर अमित शर्मा डॉक्टर मोहम्मद इमरान अमित शर्मा विशेष त्यागी आदि लोग ग्रामीण उपस्थित रहे