रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एक शाम प्रभु श्री राम के नाम राम हमारे राष्ट्र पुरुष हैं:मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल पिलखुवा ,हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में दो दिवसीय भजन संध्या जय जय श्री राम ऑन लाइन विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शाम 06 बजे से आयोजित किया गया । आज की शाम जय श्री राम देश के कौने कोने से कवियों ने आकर कार्यक्रम को भव्य और राम मय बना दिया। अध्यक्ष कवियत्री मीनू राजेश शर्मा मुख्य अतिथि वीना गोयल व वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री अशोक गोयल जी रहे , विशिष्ट अतिथि रामदेव शर्मा राही मथुरा श्री दिलीप कुमार शर्मा देवास स डॉ ओमकार साहू मृदुल, चंद स्वागत प्रियंका भूतड़ा प्रिया सरस्वती वंदना चंद्रा साहू चर्चित गरिमा मय उपस्तिथि मिताली वर्मा प्रतिमा पाण्डेय प्रयागराज कवि अविनाश खरे पुणे, ,मीनू राजेश शर्मा , आमंत्रित विजय रघुनाथ राव डांगे नागपुर , डॉ मीना परिहार पटना राज , कवि , वरिष्ठ कवियत्री कमला सिंह पद्मा, , डॉ मीना अनीता गौतम आगरा, कवि उमा कांत भारद्वाज डॉ शशि जायसवाल प्रयाग राज शिशिर देशाई जी सुरेश बंछोर लगभग पचास कवियों ने मंच को भक्ति हास्य रस से सुशोभित किया ।कार्यक्रम में देश भर से आए कवियों ने एक से बढ़ कर एक रचना प्रस्तुत की संपूर्ण पटल ऐसे प्रतीत हो रहा था जेसे अयोध्या नगरी में सभी राम भक्त प्रभु श्री राम से प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हो। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों ने हाथरस कांड में मारे गए सभी लोगो को दो मिनट का मौन रख प्रभु से प्रार्थना की , कि हाथरस में मारे गए पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे व उनके परिवार वालों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे एवं इस कांड में दोषियों को कड़े से कड़ा दंड देने के लिए कहा साथ ही यह भी सामने बात आई कि इतना बड़ा कांड हो गया लेकिन ऐसे कांड पर भी राजनीति करना बहुत ही शर्मनाक कृत्य है ऐसे में उन नेताओं को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने हर संभव सहायता करने का कार्य करना चाहिए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी चिरपरिचित अंदाज से कुछ लाइनों के साथ भगवान श्री राम के भजनों को सुना आभार प्रेषित किया दोनो दिन तीन तीन घंटे कार्यक्रम को मंच की श्रेष्ठ संचालिका ,,, ऋतु पाण्डेय त्रिधा प्रयागराज ने अपने चिर परिचित अंदाज हास्य और भक्ति रस से मंच को राम मय बनाए रखा ।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …