रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। मुज़फ्फरनगर।एक तरफ तो मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि कोई भी वाहन बगैर पंजीकरण के सड़को पर नही चलना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन होना चाहिए लेकिन वही देखने मे आया है कि खतौली नगरपालिका के कूड़ा उठाने वाले ट्रक यातायात के नियमों का पालन कितनी गंभीरता से कर रहे हैं, इसे सडक़ों पर दौडऩे वाली नगरपालिका के ट्रक को देखकर समझा जा सकता है!ऐसे ट्रक बिना नंबर प्लेट सडक़ों पर दौड़ रही हैं अगर इन नगरपालिका के ट्रक से कोई अनहोनी घटना घट जाती हैं तो उन घटनाओं का कौन जिम्मेदार होगा?यह ट्रक बिना नंबर प्लेट सडक़ पर ‘मौत’ बनकर दौड़ रहे खतौली नगरपालिका के वाहन,हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार?सूत्रों की माने तो नगरपालिका की ज्यादातर गाडिय़ां बिना नंबर प्लेट के ही में दौड़ रही हैं!जिन पर कोई यातायात नियम लागू नहीं हो रहा है अब देखना हैं कि क्या संबंधित विभाग इन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाता हैं या किसी हादसे का कर रहा हैं इन्तेजार।
उत्तर प्रदेश: हज करके वापस लौट रहे सड़क हादसे में हाजी पिता पुत्रों समेत पांच की हुई मौत । मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान।उत्तर प्रदेश: रामपुर हज करके वापस लौट रहे पिता पुत्रें समित पांच लोगों की मौत हो गई मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रामपुर के पिता-पुत्रों समेत पांच की मौत हो गई। रामपुर जिले के थाना स्वार क्षेत्र के मुकरमपुर गांव निवासी दंपति हज पर गए थे। हाजियों को स्वार से दिल्ली लेने उनके परिवार के सदस्य गए थे। विस्तार, उत्तर प्रदेश: रामपुर हज करके वापस लौट रहे पिता पुत्रें समित पांच लोगों की मौत हो गई मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रामपुर के पिता-पुत्रों समेत पांच की मौत हो गई। रामपुर जिले के थाना स्वार क्षेत्र के मुकरमपुर गांव निवासी दंपति हज पर गए थे। हाजियों को स्वार से दिल्ली लेने उनके परिवार के सदस्य गए थे। जो दिल्ली से वापस कार से रामपुर अपने गांव मुकरंमपुर आ रहे थे। मुरादाबाद रामपुर के बीच हाइवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मुकरंमपुर निवासी पिता हाजी अशरफ और उनके बेटे आरिफ, नक्शे, इंतेखाब व कार चालक अहसान की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ।