रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। गोरखपुर में जालसाज ने बेच दी सीलिंग की जमीन पत्नी को भी ले गया साथ, पति की पीड़ा सुन चकरा गई पुलिस कुशीनगर के युवक ने आठ लाख रुपये में एम्स क्षेत्र में खरीदी थी भूमि घर पर आते-जाते समय पत्नी से हो गई थी जालसाज की नजदीककियां
गोरखपुर। कुशीनगर के रहने वाले युवक को जालसाज ने सीलिंग की भूमि बेच दी।घर आते-जाते समय पत्नी से नजदीकी होने पर उसे अपने साथ लेकर चला गया। ठगी के शिकार पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंच एसपी सिटी से जालसाज की शिकायत की।
सीओ कैंट को मामले की जांच मिली है। एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर युवक ने बताया कि तीन वर्ष पहले वह विदेश कमाने चला गया था। वहां से आने के बाद उसने गोरखपुर में घर बनाकर यहीं पर व्यापार शुरू करने का फैसला लिया।
घर बनवाने के लिए उसने एम्स इलाके में भूमि की तलाश शुरू की इसी दौरान जालसाज से मुलाकात हुई। आठ लाख रुपये लेकर उसने भूमि बैनामा करा दिया। जब वह खारिज दाखिल के लिए गया तो पता चला कि जो भूमि उसने ली है वह सीलिंग की है।
इसके बाद से वह परेशान होकर ठगी करने वाले के पास दौड़ने लगा। युवक का आरोप है कि अब उसकी पत्नी से उसने नजदीकी बढ़ा ली है और उसे भी लेकर चला गया है। जमीन और पत्नी दोनों जाने के बाद युवक परेशान हो गया। थाने जाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीलिंग की भूमि बेचने के आरोप की जांच कराई जा रही है।सीओ की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।