रिपोर्ट :- दीपक कुमार शामली।। थानाप्रभारी नई मंडी बबलू कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार तोमर व हैड कॉस्टेबल तेजवीर सिहं,कॉस्टेबल कपिल कुमार ने की सफलता प्राप्त मुजफ्फरनगर कप्तान अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार निडर और बेख़ौफ़ काम करते हुए अपराधीयो,वांछितों एवं वारंटियों के खिलाफ अभियान में सार्थक भूमिका निभाते हुए अभियुक्तो को जेल भेजने का काम बखूबी किये हुए हैं और आज भी उच्चाधिकारियों के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में थानाप्रभारी नई मंडी बबलू कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार तोमर व हैड कॉस्टेबल तेजवीर सिहं,कॉस्टेबल कपिल कुमार ने एक वांछित अभियुक्त को मय लूट की घटना से सम्बन्धित 75000 रु० नगद, मय दो मोबाईल फोन मय शीज शुदा गाडी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू धरपकड अभियान के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रुपाली रॉय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी बबलू कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त तरुण पुत्र दिनेश निवासी सोजनी थाना भवन जनपद शामली सम्बन्धित मु0अ0सं0 265/2024 धारा 392 भादवि0 को मय 75000 रु0 नगद, मय दो स्क्रीन टच मोबाईल फोन मय एक सीज शुदा गाडी होण्डा अमेज गाडी न० यू०के० 08 ए०डी० 3438 को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोगं में धारा 411 भादवि0 की वृद्धि की गई।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम तरुण पुत्र दिनेश निवासी सोजनी थाना भवन जनपद शामली हैं।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …