रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। ब्रेकिंग न्यूज़ केनरा बैंक के माध्यम से लगाए गए 50 पौधे जिसमें केनरा बैंक के प्रबंधक इन्दुं गोस्वामी आशीष नितिन लाली भारद्वाज वी गणेश पवार ने मिलकर नान गांव के रास्ते पर लगाए गए पौधे बैंक प्रबंधक इंदु गोस्वामी ने बताया कि जितने ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे उतने ही हमें पर्यावरण में सांस लेने मैं आसानी रहेगी और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष रोपण लगाए जाएं जितने ज्यादा पौधे लगे रहेंगे उतने ही हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहेगा
किसान अधिक मुनाफा कामने के लिए पारंपरिक खेती को छोड़ते जा रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो पारंपरिक खेती के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए बागवानी कर रहे हैं. बिहार के बांका जिले में एक ऐसे ही किसान है जो हजारों पेड़ लगा चकुे हैं और उनका यह सिलसिला अब भी जारी है. ये किसान प्रभाकर सिंह और अमरपुर के रहने वाले हैं. प्रभाकर सिंह खेत में पौधे लगाने के बजाए मेढ़ पर पौधे लगाते है. इस किसान ने अपने खेत के मेढ़ पर अब तक लगभग पांच हजार से अधिक पौधे को लगा दिया है. इनसे आस-पास के किसान भी तरीका सीखने के लिए आते हैं.
खेत के मेढ़ पर लगाते हैं हर तरह के पौधे
किसान प्रभाकर सिंह ने बताया कि 1971 से लगातार खेती करते आ रहे हैं. उस समय केवल धान की ही खेती हो पाती थी, लेकिन अब दलहन, तिलहन, गेंहू, मक्का के अलावा सब्जी की भी खेती करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पौधे लगाने का भी बहुत शौक था और बचपन में भी घर के समाने और खेतों में एक-दो पौधे लगाया करते थे. जब यह पता चला कि पेड़-पौधे को लगाने से पर्यावरण सुरक्षित रहता है, तो इसके बाद पौधे लगाने का सिलिसलिा शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि हर साल 100 से अधिक पौधे लगाते हैं. वर्तमान में 3 हजार से अधिक अर्जुन के पेड़ हैं. इसके अलावा ताड़ के 1 हजार पेड़, आम के 300, सागवान के 500, महोगनी के 200, अमरूद के 20, कटहल के 10, बेल के 10 सहित फलदार पेड़ है.