रिपोर्ट :- राजकुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी।। आज दिनाँक 8/7/24 को प्रातः 10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में विकास भवन सभागार में 101 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ इश्तियाक अहमद मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को रेडक्रास वेशभूषा पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।ततपश्चात सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 3 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया फिर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों द्वारा गोद लिए गए सभी 101 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई।पोषण सामग्री में भुने चने,मूंगफली के दाने,गुड़,सत्तू,प्रोटीन पाउडर दिया गया।यह सामग्री प्रत्येक मरीज के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।अंत मे सचिव अजीत सिंह की माता जी के देहावसान पर सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन,सचिव अजीत सिंह,आजीवन सदस्य महेंद्र शुक्ल,कल्पना सिंह,सुरेश श्रीवास्तव, राजकरन प्रधान चितौरा,डॉ नवीन श्रीवास्तव,अंगद सिंह चंदेल,गोरेलाल,पवन सिंह गौर,मनोज कुमार,के के सिंह, वेदप्रकाश गुप्ता,प्रशांत चतुर्वेदी,चैतन्य कुमार,कौशल कुमार श्रीवास्तव,शैलेन्द्र रस्तोगी,संजय श्रीवास्तव,विशुन बाबू,अमित कुमार श्रीवास्तव सहित सभी आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
आज दिनांक 07.07.2024 को डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी रामा शिक्षा संस्थान, रामा नगर देवीगंज फतेहपुर में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्तिकरण स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के अन्तर्गत मुख्य अतिथि विधायक अयाह शाह फतेहपुर मा0 विकास गुप्ता जी, विशिष्ट अतिथि / पू0 न्याय मंत्री उ0 प्र0 सरकार श्री राधेश्याम गुप्त जी के कर कमलो द्वारा 57 छात्र, छात्राओं को , टैबलेट वितरण किया । समारोह में व्यवस्थापक राजेश गुप्ता जी एवं प्राचार्य जी ने मा0 मुख्य अतिथियों का स्वागत किया ।
इस मौके पर मोंटी अग्रहरि जी, प्रकाश चंद्र जी मुकेश कुमार जी आकाश पाल जी एवं संस्थान का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।