Breaking News

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा

रिपोर्ट :- अभिषेक मौर्य जौनपुर जिला प्रभारी।। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने मंगलवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक 108 किलोग्राम सोने की छड़ें जब्त की हैं। इसकी कीमत 84 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दो तस्करों के पास से सोने के अलावा, कुछ चीनी फूड आइटम भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान तेनजिन टार्गी (40) और त्सेरिंग चंबा (69) के रूप में हुई है। दोनों न्योमा निवासी हैं। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके गश्ती दल को श्रीरापल इलाके में सीमा से महज एक किलोमीटर दूर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। उन्होंने बताया, “खच्चरों पर सवार दो संदिग्धों को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वे सीमा की ओर भागने लगे। आईटीबीपी के गश्ती दल ने उन्हें पकड़ लिया और उनके टेंट की तलाशी ली, जहां से 84 करोड़ रुपये मूल्य के एक-एक किलो के 108 सोने के बिस्कुट बरामद हुए।”

वित्त मंत्रालय ने महिला भारतीय राजस्व सेवा #IRS रैंक की अफ़सर को नाम लिंग बदलने की मांग को मंजूरी प्रदान कर दिया है भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी महिला ने अपना नाम और लिंग बदलने की गुहार लगाई है 🤫 केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, सुश्री एम अनुसूया #आईआरएस वर्तमान में मुख्य आयुक्त के तौर पर तैनात हैं. वहीं, उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया से बदलकर अनुकाथिर सूर्या एम करने और लिंग को महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था. जिसे मंजूरी प्रदान कर दिया गया है अब सरकारी सभी रिकॉर्ड में वह IRS एम अनुसूया से IRS अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाने जायेगे !!

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!