रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में बेगराजपुर चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह व उनकी टीम ने एक बेहतर गुड वर्क को अंजाम देते हुए ऐसे गिरोह को बेनकाब कर कई अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सामान भी किया बरामद
तस्लीम बेनक़ाब मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा निरंतर अपराध उन्मूलन अभियान को लेकर सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं तथा उनका प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी अपराधी सर ना उठा पाए इसीलिए सदैव पुलिस को एक्टिव मोड पर रखते हैं और खुद भी एक्टिव रहते हैं इसी क्रम में उन्होंने व उनकी टीम में बेगराजपुर चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह व उनकी टीम ने आज एक बेहतर गुड वर्क को अंजाम देते हुए ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महिलाओं के साथ जादू-टोना व धोखाधडी कर नगदी व गहने आदि सामान चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गए गहने (पीली धातु) व घटना मे प्रयुक्त कार को भी बरामद कर अभियुक्तो को जेल भेजा हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में आज बेगराजपुर चौकी इंचार्ज इंद्रजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा महिलाओं के साथ जादू-टोना व धोखाधड़ी कर नगदी व गहने आदि सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 अभियुक्तगण को नावला फ्लाई ओवर के पास नावला जाने वाले मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए पीली धातु के कुण्डल तथा 01 डिब्बी जादू टोना में इस्तेमाल किया जाने वाले कैमिकल (फास्फोरस) व घटना मे प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 28.06.2024 को वादिया अंजू पत्नी वेदपाल निवासी ग्राम अजमतगढ थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेडिकल कालेज बैगराजपुर के पास बस स्टैण्ड पर वादिया के साथ अज्ञात अभि0गण द्वारा जादू-टोना व धोखाधडी करके वादिया का बैग जिसमे मोबाइल फोन, मेडिकल आइडी कार्ड , बैंक की पासबुक तथा पीली धातु के कुंडल रखे थे, चोरी करने की घटना कारित की गयी है । तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गहनता से जानकारी करते हुए आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आज दिनांक 09.07.2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम शिव सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम भदेक थाना कुठौन जिला जालौन हाल पता म0नं0 1676 B कांशीराम कालौनी विजयनगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद व शहजाद पुत्र याकूब निवासी A/59/128 कलंदर कालौनी दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली व मोईन खान पुत्र फिरोज अली निवासी झुग्गी नम्बर 42 कलंदर कालौनी दुर्गा चौक थाना गुज्जर चौक भलसवा दिल्ली हैं।अपराध करने का तरीका-गिरफ्तार अभियुक्तगण बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर मासूम औरतों को अपनी बातों में लगाकर जादू-टोना के नाम पर केमिकल का प्रयोग करके उनसे नगदी व गहने आदि सामान की चोरी कर लेते थे तथा चोरी किए गए सामान को राह चलते व्यक्तियों को सस्ते दामों में बेच कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते थे।पकड़े गये अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस ने 01 जोड़ी कानों के कुण्डल पीली धातु व 01 डिब्बी फास्फोरस केमिकल व घटना मे प्रयुक्त मारुति जैन कार न0 DL 3CBS5958 भी बरामद कर जेल भेज दिया हैं।