पुलिस ने क्षेत्र में करीब साढ़े तीन महीने पहले हुए हत्याकांड में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करने के साथ न्यायालय में पेश किया है।
गौरतलब है कि विगत 20 अप्रैल 24 को पीड़िता प्रीति पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान की लिखित तहरीर पर अभियुक्त सोनी पुत्र गिरिराज, विजय पुत्र शिवलाल, लखपति पुत्र शिवलाल, रामकुमार पुत्र ओमपाल, संजय पुत्र रफल सिह, अमन पुत्र सुरेन्द्र व अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र, मोनू पुत्र गिरिराज निवासी गण ग्राम सहजवा द्वारा पीड़िता व उसके पति प्रदीप व पुत्र गौरव के साथ लाठी डण्डो व सरिया, बिसौल्ली कुल्हाडी से लैस होकर उसके घर मे घुसकर जान से मारने की नियत मारपीट की गई थी।
जिसमें गम्भीर रूप से घायल हुए गौरव को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मृत्यु होने के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने थाना रामपुर मनिहारन में धारा 147/148/149/452/302/307/34 में बनाम सोनी आदि उपरोक्त पंजीकृत किया था।
वहशी ने 10 साल के बालक को बनाना चाहा हवस का शिकार.. पोल न खुल जाए? गला दबाकर मार दिया मासूम को! क़ातिल कुलदीप अरेस्ट
UP में मुरादाबाद के अक्का दिलारी गांव में स्विमिंग पूल में नहाने गए 10 साल के बालक को एक वहशी ने हवस का शिकार बनाने के लिए दबोच लिया। आरोपी कुकर्म नहीं कर पाया तो उसने बच्चे क़ी हत्या कर डाली। क़ातिल कुलदीप उर्फ़ राजू अरेस्ट है। जिसने हत्या के बाद लाश को खेत में दबा दिया गया था। इस मामले में स्विमिंग पूल मालिक पर FIR हुई थी। मगर स्विमिंग पूल में लगे कैमरे में यह वारदात कैद मिली। जिससे असली क़ातिल पकड़ा गया और निर्दोष जेल जाने से बच गए।