Breaking News

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किये जाने की योजना

रिपोर्ट :- गणेशी पंवार हापुड़, धौलाना, गढ़ ।। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किये जाने की योजना के अन्तर्गत ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष के मध्य हो उन्हें राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान किया हो, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिया जायेगा। यह पुरूस्कार राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र तथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्ताकलय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यकम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्टता एवं स्मार्ट इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को दिया जायेगा। तथा समस्त समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए किये गये कार्य तथा स्थानीय आवश्यकताओं, प्राथमिकताओं को दृष्टिगत रखते हुए किये गये कार्य उल्लेखनीय व आसानी से स्पष्ट तथा पहचानने योग्य हैं और इन्हें मात्रिकृत किया जा सके तथा कम से कम तीन वर्ष (दिनांक 01 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2024) तक समाज सेवा में संलग्न हो। पूर्व में पुरुस्कार प्राप्त कर चुके व्यक्ति इसके पात्र नहीं होंगे। व्यक्ति द्वारा किये गये कार्य स्वैच्छिक होने चाहिए तथा इसके लिए अन्य कोई नकद भुगतान आदि न मिला हो। केन्द्रीय / राज्य सरकारी अधिकारी / कर्मचारी इसके पात्र नहीं होंगे। आयु का निर्धारण वर्ष के 01 जनवरी को नामांकन के समय के अनुसार होगा। उक्त पुरूस्कार गाईड लाईन के अनुसर विगत 03 वर्षों (दिनांक 01 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2024) में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर व्यक्तिगत श्रेणी में इच्छुक युवाओं के आवेदन जनपद स्तर पर दिनांक 15 अगस्त 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। उक्त प्रस्ताव कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास भवन कमरा नं0 217 में किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक उपस्थित हो कर जमा कर सकते हैं।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!