प्रेस नोट दिनांक 19.07.2024 थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़
हत्या का प्रयास करने/ सरकारी कार्य में बांधा डालने के प्रकरण में 01 अभियुक्त गिरफ्तार थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत ढकवा पट्टी रोड़ नहर के पास से गिरफ्तार दिनांक 16.07.2024 को रात्रि में पट्टी की तरफ से आसपुर देवसरा मार्ग पर तेजी से बढ़ रहे एक पिकअप वाहन लो़डर सवार 05 व्यक्ति अज्ञात द्वारा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट डिजायर वाहन को जानबूझकर 2-3 बार बैक करके टक्कर मारने की कोशिश करना व आगे चलकर दाऊदपुर ढकवा मार्ग पर पीआरवी 2019 को जानबूझकर गाड़ी बैक करके टक्कर मारी गयी जिससे पीआरवी गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी । दिनांक 17.07.2024 को पिकअप वाहन सवार अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आसपुर देवसरा में किया गया अभियोग पंजीकृत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त की घटना का शीघ्र अनावरण/अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु दिये गये थे सख्त निर्देश आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बोलेरो वाहन सीज
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.07.2024 को रात्रि में पट्टी की तरफ से आसपुर देवसरा मार्ग पर तेजी से बढ़ रहे एक पिकअप वाहन लो़डर सवार 05 व्यक्ति अज्ञात द्वारा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट डिजायर वाहन को जानबूझकर 2-3 बार बैक करके टक्कर मारने की कोशिश करना व आगे चलकर दाऊदपुर ढकवा मार्ग पर पीआरवी 2019 को जानबूझकर गाड़ी बैक करके टक्कर मारी गयी जिससे पीआरवी गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0-199/24 धारा 191(2),190,109,132,324,3(5) बीएनएस बनाम पिकअप चालक व सवार 05 अज्ञात अभियुक्तों का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री डॉ अनिल कुमार द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पुर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 19.07.2024 को उ0नि0 श्री प्रभात कुमार सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग व विवेचना के दौरान मु0अ0सं0-199/24 धारा 191(2),190,109, 132,324,3(5) बीएनएस के संबंध में मुखबिर की इस सूचना पर की ढकवा पट्टी रोड़ नहर के पास 01 बोलेरो के साथ उसका मालिक खड़ा है जो घटना में शामिल था । सूचना पाकर तत्काल ढकवा पट्टी रोड़ नहर के पास से प्रकाश में आया 01 अभियुक्त आकाश गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी सत्तनपुर रईसीपुर थाना जनसा जनपद वाराणसी को 01 बोलेरो न0- यूपी 67 एएच 0051 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामद वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों से गलती हो गयी थी दिनांक 16.07.2024 को हम लोग यह सोचकर निकले थे कोई भी हमारी गाड़ी का पीछा करता है तो उसके ऊपर गाड़ी चढाकर जान से मार दिया जायेगा। हमारे सहयोगी गोविन्द गुप्ता जो मेरी मौसी का लड़का है वह इस घटना में शामिल था जिसकी यह बरामद गाड़ी है। मैं पिकअप लोडर महिन्द्रा मैक्स UP65PT0718 का पंजीकृत स्वामी हूँ और इस गाड़ी से भूपियामऊ के पास से अक्सर जानवर ले जाने का काम करता हूँ । मेरे साथ मेरे मौसी का दामाद राजेश गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता नि0 हरिहरपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर तथा मेरा मौसेरा भाई गोविन्द गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता नि0 गंजख्वाजा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली जानवर लाने की बातचीत करके दिन निश्चित करते है और फिर गोलू यादव नि0 लौडा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली और गब्बर खाँ जो एम.पी. का रहने वाला है उससे वार्ता कर निश्चित दिन को हमलोग भूपियामऊ आते है और वहाँ गुड्डू, सहनवाज जानवर लोड करने में मदद करते है और वहाँ से हम लोग चन्दौली ले जाते हैं ।
दिनांक 16.07.2024 को हम पाँचों लोग उसी लोडर से भूपियामऊ गये थे । वहाँ से जानवर लादकर आ रहे थे कि कुछ लोग हमारा पीछा करने लगे उसी में एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी हमें पट्टी के पास मिली तो हमलोग को लगा कि वह हमारा पीछा कर रही है तो उसको डराने के लिये उसकी गाड़ी में टक्कर मारना चाहा लेकिन वह बचकर भाग गया । फिर आगे एक बाईक वाला खड़ा था जिस पर तीन लोग बैठे थे उससे हमने जौनपुर जाने का रास्ता पूछा जब उसने बता दिया तो हम लोग उस रास्ते चल दिये लेकिन पीछे मुड़कर देखे तो वह आसपुर देवसरा की तरफ हमारे पीछे पीछे मुड़ा शायद हमारा पीछा कर रहा था तो उसको जान से मारने के लिये गोलू जो गाड़ी चला रहा था लोडर को रोका कहा कि लग रहा है कि पुलिस को खबर किसी ने किया है और ये सब वही खबर देने के लिये पीछे पीछे चल रहे है तो सब ने यही कहा कि एकान्त जगह है इनको आगे जाने दो और ठोक दो ताकि ये यही मर जाय क्योकि उस समय करीब 1.30 का समय हो रहा था लेकिन वे सब या तो समझ गये या उनकी किस्मत अच्छी थी कि वे बच गये साहब लोडेड गाड़ी चलाने में गोलू यादव काफी माहिर है और मेरा मौसेरा भाई गोविन्द गुप्ता भी काफी तेज गाड़ी चलाता है उसके बाद सब ने यही कहा कि अब जो भी पीछा करता दिखाई दे उसे कुचल दो नहीं तो हमलोग पकड़े जायेगे ।
फिर काफी तेजी से गोलू ने गाड़ी भगाया तो रास्ते में पुलिस की रात्रि गस्त की पीआरवी वाहन खड़ी मिली हम लोग तेजी से उसे ओवरटेक कर आगे भागते जा रहे थे कि पीआरवी वाले भी तेजी से हमारा पीछा करने लगे तो हम लोग ने कहा कि गाड़ी बीच में रोक लो जैसे पीआरवी वाले नजदीक आते है तेजी से उन्हे ठोक दो और जैसे ही बाहर निकले वैसे उनके उपर गाड़ी चढ़ा कर मार डालो और इसी प्लान के तहत गोलू ने गाड़ी सड़क पर रोक दी थोड़ी दूरी पर जैसे ही पीआरवी की गाड़ी रुकी तेजी से बैक गेयर लगाकर अपनी गाड़ी से पीआरवी की गाड़ी में टक्कर मार दिये फिर अपनी गाड़ी हमलोग आगे किये तो पीआरवी वाले नीचे उतर गये तो दूबारा उनको कुचलने के लिये फिर तेजी से बैक करके उनके उपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिक किये लेकन वह इधर उधर हट गये और दूबारा गाड़ी में ही टक्कर हो गयी हमलोग फिर पकड़े जाने की डर से तेजी से भागे कि हाईवे पे चढ़ जायेगे तो फिर हमलोग निकल जायेगे और यही हुआ । हमारा मौसेरा भाई हमलोगो का सरगना है । उसके ऊपर कई मुकदमें है और कई बार जेल भी गया है । गोलू यादव के विरुद्ध थाना सिगरारा में गोहत्या का मुकदमा पंजीकृत है जिसमें वह जेल गया था मै अभी कभी भी जेल नही गया हूँ मैं हर बार भाग जाता था । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- आकाश गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी सत्तनपुर रईसीपुर थाना जनसा जनपद वाराणसी । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम– उ0नि0 श्री प्रभात कुमार सिंह मय हमराह का0 राजेन्द्र गर्ग, का0 विरेन्द्र यादव थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।