Breaking News

चिंतनीय : मेट्रो शहर की 25 प्रतिशत नौकरीपेशा लड़कियां नहीं करना चाहती शादी, स्टडी में वजह भी आई सामने

नयी दिल्ली : हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक देश के मेट्रो शहरों की लगभग 25 प्रतिशत नौकरीपेशा और 21 से 34 के उम्र की युवतियों ने शादी ना करने की वजह यह बताई कि शादी के बाद उन्हें बदलना पड़ेगा। 11 प्रतिशत लड़कियों का मानना था कि वे शादी इसलिए नहीं करना चाहती हैं क्योंकि शादी के बाद निर्णय लेने की उनकी क्षमता कम हो जाएगी। सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग की चेयरपर्सन उषा शशिकांत कहती हैं, ‘लड़कियां हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रही हैं। पर, शादी के मुद्दे पर समाज और परिवार उनका साथ नहीं देते। हमें अपनी लड़कियों को परिवार में भी शक्तिशाली बनाना होगा और उनके निर्णयों का सम्मान करना सीखना होगा।’

एसपी नीरज जादौन की पहल: अब हर थाने में शिकायत की मिलेगी रिसीविंग हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनसुनवाई को और बेहतर बनाने के लिये जनपद के समस्त थानों एवं पुलिस कार्यालय में आज टोकन रिसीवंग प्रणाली का शुभारंभ किया है। जिसमें थानों पर पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं को अपना शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर संबंधित थानों से नीले रंग की रिसीविंग दी जाएगी, और थाना प्रभारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।

यदि थाने पर शिकायतकर्ता की समस्या का निस्तारण 07 दिवस के अन्दर नही हो पाता है तो शिकायतकर्ता किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर एसपी से अपनी समस्या रख सकते हैं। शिकायतकर्ता को पुलिस कार्यालय से शिकायती प्रार्थना पत्र के संबंध में भी गुलाबी रंग की रिसीविंग दी जाएगी। हर थाने में जनसुनवाई के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

सभी शिकायत करता हुआ पीड़ितों से यह भी कहा गया है कि वह सर्वप्रथम अपनी शिकायत को लेकर सम्बंधित थाने पर जाए और यदि थाने पर उनकी सुनवाई न हो रही हो या रिसीविंग नहीं दी जा रही है, तो शिकायतकर्ता मोबाइल नम्बर 9454401738, जनशिकायत प्रकोष्ठ के मोबाइल नम्बर 9956455415 एंव लैंडलाइन नम्बर 05852-234066 पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!