दमदार एवं कर्तव्यपरायण एसएसपी अभिषेक सिंह के मार्गनिर्देशन में बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम आत्मविश्वास से लबालब होकर मुठभेड़ों में अपराधियों व बदमाशों के हौसले किये हुए हैं पस्त बुढाना पुलिस से लगातार अपराधी हाथ जोड़कर मांग रहें जान की भीख व अपराध ने करने की खा रहे कसम! तस्लीम बेनक़ाब
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के मार्गनिर्देशन में बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम आत्मविश्वास से लबालब होकर पुलिस मुठभेड़ों में बदमाशों व अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए नजर आ रहें हैं।आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम जानकी प्रवाह किये बगैर पूरी लग्न एवं निष्ठा के साथ काम करते हुए पुलिस विभाग का इकबाल बुलंद किये हुए है।बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम में उ0नि0 संदीप कुमार,उ0नि0 सुरेन्द्र राव, उ0नि0 संदीप चौधरी,उ0नि0 विकास चौधरी व है0का0 संजय कुमार, है0का0 अमित कुमार,है0का0 सुनील कुमार,है0का0 नीरज त्यागी, का0 अंकुर कुमार ने मात्र 12 घँटे में दो मुठभेड़ों को दिया अंजाम व अपराधी पुलिस से हाथ जोड़कर अपनी जान बख्शने की अपील करते हुए नजर आ रहे तो वही अपराध से तौबा तौबा कर रहें।तथा वही मुठभेड़ में उपनिरीक्षक संदीप चौधरी बदमाश की गोली लगने से हुए घायल।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में उनकी में उ0नि0 संदीप कुमार,उ0नि0 सुरेन्द्र राव, उ0नि0 संदीप चौधरी,उ0नि0 विकास चौधरी व है0का0 संजय कुमार, है0का0 अमित कुमार,है0का0 सुनील कुमार,है0का0 नीरज त्यागी, का0 अंकुर कुमार ने लुहसाना रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए लूट के 02 अभियोगो का सफल अनावरण किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए 02 मोबाईल फोन, 1500 रूपये नगद, लूट में प्रयुक्त 01 टीवीएस स्पोर्ट मोटर साईकिल, अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायल गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.07.2024 को वादी से अज्ञात बदमाशों द्वारा 01 मोबाईल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0-282/24 धारा-304(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया तथा दिनांक 16.07.2024 को वादी से अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाईल फोन व 1500 रूपये लूट कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0-291/24 धारा-309(4) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना बुढाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया था।आज दिनांक 18.07.24 को बुढाना पुलिस टीम लुहसाना रोड पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग कर रही थी। कि दौराने चैकिंग 01 टीवीएस स्पोर्ट बाइक सवार तीन बदमाशो को रोकने का इशारा किया गयां। बदमाशों द्वारा मोटर साईकिल को न रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की तो पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग में 02 बदमाश घायल सहित कुल 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अरशद पुत्र शाकिर निवासी अलीपुर अटेरना थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।(घायल) व लोकेंद्र पुत्र इंद्रेश निवासी अलीपुर अटेरना थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।(घायल) व कपिल पुत्र पवन निवासी अलीपुर अटेरना थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर हैं।पकड़े गये अभियुक्तो से लूट मे प्रयुक्त 01 टीवीएस स्पोर्ट मोटर साईकिल व 02 मोबाईल फोन लूट के अभियोग से सम्बन्धित व 1500/- रूपये नगद व 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू नाजायज भी बरामद किया हैं।