Breaking News

एक_पेड़_माँ_के_नाम शामली वन विभाग द्वारा आयोजित “वृक्षारोपण

#एक_पेड़_माँ_के_नाम शामली वन विभाग द्वारा आयोजित “वृक्षारोपण जन अभियान 2024″ के अन्तर्गत #एक_पेड़_माँ_के_नाम जिला प्रभारी मंत्री माननीय श्री दिनेश खटीक जी के साथ वृक्षारोपण कर सभी को वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया।रवींद्रसिंह जींडीएम शामली, रामसेवक गौतम एसपी शामली , तजेंदर निर्वाल जी जिलाअध्यक्ष भाजपा ,प्रसन्न चौधरी जी सदर विधायक,अशरफ़ अली ख़ान जी विधायक थानाभवन ,डीएफ़ओ जेएस सिंह जी आदि उपस्थित रहे l

शामली। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनपद में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश खटीक रहे। उन्हाेंने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते है, हमें पौधे लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा भी जरूरी है। शनिवार को ”एक पेड़ मां के नाम, पौधे लगाओ- पेड़ बचाओ पौधरोपण जन अभियान- 2024 कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी यमुना नहर ब्रेक प्वाइंट होटल के पीछे शामली कैराना रोड पुलखेड़ी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग प्रभारी मंत्री दिनेश द्वारा पीपल का पौधा रोपित कर किया गया। वहीं नोडल अधिकारी संजय कुमार ने बरगद, जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने अशोक का पौधरोपण किया।

एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने अशोक, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने आंवला, विधायक प्रसन्न चौधरी ने चक्रेसिया, विधायक थानाभवन अशरफ अली ने कचनार का पौधा रोपित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम रविंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, डीएफओ जगदेव सिंह द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए। मुख्य अतिथि दिनेश खटीक ने कहा कि एक नया भारत कैसा हो, एक नया उत्तर प्रदेश कैसा हो उसको लेकर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो लक्ष्य लिया है उसको अभियान के रूप में सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम जैसे एक बच्चा पैदा होता है उसके बाद मां बच्चे की परवरिश करती है, उसको अच्छी शिक्षा दीक्षा देकर उसका अच्छा जीवन बनाने का काम करती है। इस तरीके से प्रधानमंत्री ने लक्ष्य लिया है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगे और जो आम जीवन है आदमी का वह कैसे बच सके, क्योंकि पेड़ पौधे अगर ज्यादा संख्या में लगेंगे तो जीवन अच्छा होगा। कहा कि जल ही जीवन है, वृक्ष ही जीवन है, इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रति एक आदमी का जीवन अच्छा हो, नदियां सुरक्षित रहे, प्रकृति कैसे अच्छी हो उसको लेकर अभियान चलाया है। प्रदेश के अंदर जितने भी विभाग है उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

शामली में 1569672 पौधरोपण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उपस्थित बच्चों अनुरोध किया कि आप अपने घर ,दुकान, स्कूल में एक पौधा जरूर लगाए। वृक्ष के महत्व समझाते हुए कहा कि पौधा माता-पिता की तरह है, जैसे एक मां बच्चे को जन्म देने का काम करती है इस तरह वृक्ष भी हमें जीवन देने का काम करते हैं। कार्यक्रम में कर्तव्य शिक्षण सेवा समिति, वेदरना फाउंडेशन एनजीओ, मुस्तकीम मल्लाह सदस्य जिला गंगा समिति, विदुषी वशिष्ठ, अंकित मलिक, व्यापार मंडल आदि द्वारा जनमानस को जागरूक किया गया।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!