एक मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती है। अगर बच्चे को जरा सा बुखार भी आ जाए तो वह रातभर नहीं सो पाती है। ऐसा कहा जाता है कि मां के आंचल में बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है।
लेकिन आज आपको एक ऐसी मां के बारे में बता रहे हैं जो अपने प्रेमी के लिए अपने जिगर के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया।
यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है, 24 अगस्त को लाल सूटकेस में तीन वर्षीय बच्ची की लाश मिली, मृतक बच्ची की पहचान मनोज कुमार की तीन वर्षीय बेटी “मिस्टी” के रूप में हुई।
अब पता चला है कि ये हत्या उसकी मां “काजल” ने की थी, काजल एक साल से संजीत कुमार के संपर्क में थी और उससे शादी करना चाहती थी
पूछताछ ने बताया कि संजीत को काजल की बेटी का रोना पसंद नहीं था इससे निजात पाने के लिए काजल (मां) ने 23 अगस्त को अपनी ही बेटी “मिस्टी” की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंद कर छत से घर के पीछे फेंक दिया,पति की शिकायत पर खुला पूरा मामला।