हापुड़ न्यूज़
सच के सिवा कुछ नहीं
*दिनांक 08-06-2022*
*जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, शिक्षण संस्थानों एवं पार्क आदि स्थानों पर चेकिंग कर मनचलों एवं शोहदों को दी गयी चेतावनी*
आज दिनांक 08.06.2022 को नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद की समस्त थानों की *एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गई तथा अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों/युवकों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया।*