आज दिनांक 08/06/2022 को जिला अधिकारी मेरठ श्री दीपक मीणा व ssp प्रभाकर चौधरी द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे सभी धर्म गुरुओ के साथ एक मीटिंग हुई जिसमे लौडस्पीकर की परमिशन,आपसी सौहार्द व भाई चारे को आगे बढ़ाने व गंगा जमना तहजीब को मिलाने की बात सभी धर्म गुरुओ से कही गई । सभी धर्म गुरुओ वा मौलवी पादरी पंडित विद्वानो ने ये अश्वासन दिलाया है की हम सब आगामी त्योहारों को मध्य नजर सभी त्योहार अमन व भाई चारे के साथ मनयेंगे ।
*रिपोर्ट: इमरान खान और हरीश प्रकाश।*
*A to Z CRIME NEWS*