हापुर अपडेट
सच के सिवा कुछ नहीं
हापुड़ के ग्राम रामपुर मैं सिद्धबली बाबा काम के मंदिर में पूर्व प्रधान जय भगवान शर्मा उर्फ पिंटू जीने बाबा के नाम का भंडारा कराया भंडारे में गरीब लोगों ने साधु संतों ने आकर भोजन किया भंडारे का उद्घाटन हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आरती द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह सभासद नितिन पाराशर भाजपा नेता अजय भास्करभाजपा नेता हेमंत सैनी के साथ ग्राम वाशी जी वहां भंडारे में रहे रात करीब 9:00 बजे मैंने चार न्यूज़ डाली तीन न्यूज़ अब सुबह डाली अब साथ न्यूज़ बन्नी बाकी है भंडारे के खत्म होने के बाद जिला महामंत्री मोहन सिंह का जन्म दिवस था इस मौके पर ग्राम प्रधान पूर्व जय भगवान शर्मा और पिंटू जीने केक बनाकर मोहन सिंह के जन्मदिन की केक कटवा कर सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी
रिपोर्ट : सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा ।।