*खेतासराय पुलिस ने रुट मार्च निकालकर आपसी सद्भाव बनाने की अपील*
खेतासराय(जौनपुर) बीजेपी प्रवक्ता द्वारा एक धर्म विशेष पर की गई टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में उपद्रव के बाद पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। कानपुर के बाद प्रयागराज, सहारनपुर में हिंसक प्रदर्शन से चौकन्ना पुलिस ने पूरे क़स्बे में भ्रमण कर प्रबुद्ध नागरिकों से शांति व्यस्था बनाने की अपील की। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए साईबर सेल पैनी नज़र रख रही है।
शुक्रवार की शाम भारी पुलिस बल के साथ एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने पुलिस बूथ से फ्लैग मार्च निकाला।दीदारगंज रोड, मुख्य मार्ग, कन्या विद्यालय, बड़ी मस्जिद, दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः चौराहे पर पहुँचकर समाप्त हो गया। एसओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाह से बचे। अराजकता फैलाने वालों को पुलिस जरू सूचित करें। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। माहौल बिगाड़ने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा। चाहे कितनी ही पहुँच वाला क्यों न हो। एसओ ने लोगों से आपसी सद्भाव में सहयोग की अपील की बात कही। हालांकि यहाँ किसी तरह का विरोध प्रदर्शन सामने नही आया।लेकिन नगर के मुस्लिम समुदाय द्वारा दुकान बंद को प्रोटेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार ने दूरभाष पर बताया कि 90 फीसद खेतासराय में बाहरी दुकानदार है, उनके द्वारा बंदी से विरोध से कोई लेना देना नही है। दुकान बन्द के पीछे उनकी अपनी इच्छा शामिल है।