हापुर अपडेट
सच के सिवा कुछ नहीं
शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में
जिला अधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय हापुड़ के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10/6/22 को आबकारी निरीक्षक वी0के0सिंह , यात्रीकर अधिकारी मनोज कुमार,जी0एस0टी से प्रदीप पुढींर मय स्टाप के साथ छिजारसी टोल प्लाजा पर चेकिंग की गई अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में दिल्ली से लगभग सटे जनपद हापुड़ में छिजारसी टोल टैक्स पर चेकिंग अभियान चला कर दिल्ली से आने बाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है, अबैध मदिरा की तस्करी रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी
रिपोर्ट : सचिन कुमार एंड विशाल शर्मा ।।