Breaking News

कांग्रेस जनों ने की बैठक,संगठन की मजबूती पर दिया बल

हापुर अपडेट
सच के सिवा कुछ नहीं

कांग्रेस जनों ने की बैठक,संगठन की मजबूती पर दिया बल.

कांग्रेस जनों ने मनाई स्वर्गीय राजेश पायलट जी की 22वीं पुण्यतिथि .

हापुड़। आज 11 जून दिन शनिवार को कांग्रेस जनों की एक बैठक रेलवे रोड स्थित सेठ तुलाराम की धर्मशाला में आयोजित हुई। इस दौरान प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी और विदित चौधरी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां कार्यक्रम में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव विदित चौधरी और प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इसी बीच कांग्रेस जनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट जी की 22 वीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।

कार्यक्रम में पहुंचें प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि पूरे देश में भाजपा को सिर्फ कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता राहुल गांधी जी से भय हैं इसलिए भाजपा राहुल गांधी जी पर ईडी की जांच बिठाकर उन्हें परेशान कर रही हैं। लेकिन देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के संघर्ष में सदैव उनके साथ खड़े हैं। प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जन अभी से नगर निगम और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि और नए सिरे से जिले के तीनों ब्लॉकों में वार्ड टू वार्ड संगठन की मजबूती का कार्य आरंभ कर दें। जिससे चुनाव में कांग्रेस को अधिक गति और मजबूती मिल सकें। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी को याद करते हुए कहा कि राजेश पायलट जी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना की तरफ से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने वायुसेना से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश किया था। 1980 में भरतपुर से सांसद चुने गए और 1984,1991,1996,1998 एवं 1999 दौसा से सांसद चुने गए। 20 साल तक वे सांसद रहे।


इस दौरान प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी, जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेसी अरविंद शर्मा, रघुबीर सिंह एडवोकेट, प्रियंक चौधरी, अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, राहुल शर्मा, सचिन गोस्वामी, राजकुमार जौहरी, चमनलाल, विकास त्यागी, यशपाल सिंह ढिलौर, सुबोध शास्त्री, अमित सैनी, निसार खान, राकेश मोहन शर्मा, देवेंद्र कुमार, एजाज अहमद, दीपक मोघे, धर्मेंद्र कश्यप, अबूजर चौधरी, इरफान कुरैशी, जलज तेवतिया, जावेद चौधरी, मनोज कौशिक, भरतलाल शर्मा, नरेश कुमार भाटी, गौरव गर्ग, मुजम्मिल, रिजवान कुरैशी, रिजवान शहीद, सुखपाल गौतम,उमेश वाल्मीकि, मैनुद्दीन इदरीसी, भोलू गौतम, कुसुमलता, सविता गौतम, एहतेशाम आदि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!