हापुर अपडेट
सच के सिवा कुछ नहीं
हापुड़ विधानसभा कार्यालय मीनाक्षी रोड पर एक उत्तरी मंडल की बैठक हुई जिसमें सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सदर विधायक विजयपाल आरती उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी बारी बारी बात रखी बाद में कार्यकर्ताओं के साथ एक कपड़े की दुकान जलपान ग्रहण किया उनके साथ पुनीत गोयल जिला महामंत्री , विनीत दीवान नगर अध्यक्ष उत्तरीमुदित गोयल नगर मंत्री, प्रवीन सिंघल नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल, मोहन सिंह जिला महामंत्री उन्होंने जगह-जगह जाकर मोदी सरकार के किए गए कार्य योजनाओं के बारे में बताया।
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।