हापुर अपडेट
सच के सिवा कुछ नहीं
भारतीय किसान यूनियन किसान सेना (अ.) के राष्ट्रीय सचिव यतेंद्र शर्मा और महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कविता शर्मा ने ग्राम अटूटा जनपद हापुड़ में एक मीटिंग का आयोजन किया और दर्जनों महिला व पुरुषों को भाकियू सेना की सदस्यता दिलाते हुए मनोनयन पत्र वितरित किए जिसमें तुषार चौधरी को युवा जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार को युवा जिला सचिव रणवीर सिंह को तहसील उपाध्यक्ष हापुड़ जय विंदर सिंह को तहसील सचिव हापुड़ अनुज कुमार को युवा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह को जिला सचिव सुरेश मती को प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश वीरेंद्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष मुख्य शाखा राज महेंद्र सिंह को ब्लॉक सचिव हापुड़ ललित कुमार को तहसील सचिव हापुड़ विनेश सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष हापुर विनय चौधरी को जिला सचिव युवा अंकित पाल जी को नगर उपाध्यक्ष हापुड़ के पद पर मनोनीत किया इस अवसर पर यतेंद्र शर्मा मोहम्मद नईम कारी कविता शर्मा मनीषा परवीन रीना देवी गौरव संगीता लक्ष्मी अरुण अनुज चौधरी कृष्ण वीरेंद्र सिंह कपिल पाल आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
राष्ट्रीय सचिव यतेंद्र शर्मा ने कहा की भारतीय किसान सेना हमेशा से किसान मजदूर की हक की लड़ाई लड़ रहा है जिसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं है किसी भी किसान या मजदूर के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भारतीय किसान सेना हमेशा खड़ी है और मैं आशा करता हूं कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने पद की गरिमा को रखते हुए निरंतर संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे भारतीय किसान यूनियन किसान सेना आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।