हापुर अपडेट
सच के सिवा कुछ नहीं
आज हापुड़ विधानसभा क्षेत्र मे जन संपर्क अभियान के अंतर्गत हापुड़ मेरठ लोकसभा के सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल व श्री विजयपाल आरढी जी ने हापुड़ विधानसभा दक्षिणी मंडल शक्ति केंद्र 5 बूथ सं.154,155 गांधी गंज,गोल मार्केट क्षेत्र में घर-घर संपर्क करके माननीय प्रधानमंत्री जी के 8 वर्ष में सरकार की योजनाओं के संबंध में बताया और जिला कार्यालय पर टॉप करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला महामंत्री पुनीत गोयल ,जिला महामंत्री मोहन सिंह ,जिला महामंत्री सोमेंद्र त्यागी, नगर अध्यक्ष विनय दीवान उत्तरी मंडल नगर अध्यक्ष, प्रवीण सिंगल दक्षिणी मंडल, नगर मंत्री मुद्गल नगर उपाध्यक्ष ,मनोज तोमर, डॉ रमेश अरोड़ा नामनित सभासद,नितिन पाराशर ,पवन गुप्ता, सौदान सिंह,राजू पारीक,महेश तोमर,अशोक पाल,मनोज बाल्मिकी,दीपक चंद्रा, सतीस केले वाले सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
रिपोर्ट:- पंडित मुरलीधर शर्मा एंड गणेशी पंवार ।।