Breaking News

सुहेलदेव जनकल्याण सेवा समिति द्वारा विजय दिवस मनाया गया।

वाराणसी ब्रेकिंग।

सुहेलदेव जनकल्याण सेवा समिति द्वारा विजय दिवस मनाया गया।


वाराणसी, 10 जून 2022, सुहेलदेव जनकल्याण सेवा समिति द्वारा पिसौर, शिवपुर में
श्रावस्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव जी का विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
गया तथा खालिसपुर स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के मन्दिर पर एवं
प्रान्तीय कार्यालय दुर्गा बिहार कालोनी, शिवपुर पर भी मनाया गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता श्री लक्ष्मीशंकर राजगर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष राजभर फौजी ने
महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया
कि आज ही के दिन सन् 1034 ई0 में सैयद सालार मसूद गाजी के साथ युद्ध में
बहराइच की धरती पर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी ने तलवार से प्रहार कर वध
कर दिया। तभी से इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिवपुर विधानसभा अध्यक्ष शमशेर राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव
राजभर जी हिन्दू धर्म सम्राट के रूप में जाने जाते है सम्पूर्ण हिन्दू समाज इनकी
वीरता के आगे नतमस्तक है।
कार्यक्रम में मुन्ना मास्टर जी ने कहा कि विजय दिवस 10 जून को एवं जन्म
दिवस बसन्त पन्चमी के दिन सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की माँग
की ताकि सभी देशवासियों एवं स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को अनके आदर्शों
से रूबरू कराया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद राजभर, मुन्ना लाल राजभर,
ए०के० सिंह, भोला राजभर, आशीष राय, गोरख राजभर, अखिलेश राजभर, मनोज
राजभर, राकेश पान्डेय जी राजेन्द्र पटेल, रामकिशुन राजभर ‘फौजी’, दिलीप राजभर,
रविकान्त राजभर मास्टर अनुज राजभर, घनश्याम राजभर रवि राजभर इत्यादि
उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।

रिपोर्ट: महावीर प्रसाद श्रीवास्तव।

A to Z CRIME NEWS

About A TO Z

Check Also

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?

इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!