*शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में*
*जिला अधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय हापुड़ के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13/6/22 को आबकारी निरीक्षक वी0के0सिंह , यात्रीकर अधिकारी मनोज कुमार,जी0एस0टी से प्रदीप पुढींर मय स्टाप के साथ छिजारसी टोल प्लाजा पर चेकिंग की गई । चेकिंग अभियान के दौरान एक किआ सैल्टाॅस गाड़ी संख्या UP-21-CJ 9911 में 02 बोतल 100 पाइपर,02बोतल एंटीक्वटी,02 बोतल ब्लैन्डर प्राइड,02 बोतल बकार्डी आरेंज रम व 02 हाफ बकार्डी लेमन रम कुल 6.75 ब0ली0(फार सेल इन दिल्ली) बरामद हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/63/ 72 गिरफ्तार कर थाना पिलखुआ में जेल भेजा गया। अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में दिल्ली से लगभग सटे जनपद हापअबैध मदिरा की तस्करी रोकने और वैध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी*