मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आज विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम पंचायत बागरपुर में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सचिव श्री सुशील कुमार ग्राम प्रधान श्री राम अवर अभियंता श्री धरमवीर सिंह के कैन उपस्थित थे मौके पर मजदूर कार्य करते पाए गए ।
परंतु ग्राम सचिव द्वारा मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों के संबंध में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और अधिकांश मजदूरों के पास जॉब कार्ड नहीं पाए गए और ना ही मजदूरों के लिए मेडिकल किट एवं पानी की व्यवस्था की गई है। मौके पर मस्टर रोल से अलग भी कुछ अन्य मजदूर कार्य करते पाए गए जिस के संबंध में ग्राम सचिव द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।
सचिव को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए गए कि भविष्य में मनरेगा मजदूरों को पानी की व्यवस्था एवं उनके आकस्मिक उपचार हेतु मेडिकल कीट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराई जाए। जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड नहीं पाए गए उनके संबंध में बताया गया कि उनके पुराने जॉब कार्ड है जिन्हें अभी अपडेट किया जा रहा है। निर्देश दिए गए कि अगले 3 दिनों में जॉब कार्ड अपडेट कराएं तथा खंड विकास अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर समस्त कार्यों का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें ।