हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में क्रीड़ा भारती के 7 दिन से चल रहे योगाभ्यास में आंतरिक क्रीड़ा भवन में देश विदेश में कविताओं में नाम कमाने वाले तथा हापुड़ का प्रसिद्ध कवि अनिल बाजपाई जी को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी कविताएं सुना कर वहां योगा कर रहे बच्चों का मनोरंजन कर हौसला बढ़ाया इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डॉ विकास अग्रवाल, योग प्रशिक्षण क्षमा शर्मा ,कनक गुप्ता, शिवानी शर्मा, निशा त्यागी ने डॉक्टर अनिल बाजपाई को पटका मालाअर्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हे सम्मानित किया ज्ञातव्य है कि 7 दिन तक चल रहे योग शिविर में लगभग 200 लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं।