आज मनरेगा के अंतर्गत विकासखंड सिंभावली के ग्राम हबीसपुर विगास में किए जा रहे कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ प्रेरणा सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव भी उपस्थित थे। निरीक्षण के समय मौके पर अंत्येष्टि स्थल पर 4 मजदूर कार्य करते पाए गए एवं चकरोड पर 9 मजदूर कार्य करते पाए गए। सभी मजदूरों के पास जॉब कार्ड उपलब्ध थे एवं उनके पीने के लिए पानी व स्वास्थ्य मेडिकल किट भी मौजूद थी। मजदूरों द्वारा बताया गया कि उन्हें कार्य का भुगतान नहीं हुआ है जिस के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव को शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ उन्होंने अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र बाबूगढ़ निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। परिसर में बन रही लैब में संस्था द्वारा कुछ कार्य अभी बाकी है जिस के संबंध में कार्य संस्था के उपस्थित अभियंता को निर्देश दिए गए कि वह 15 दिवस के अंदर उक्त कार्य पूर्ण करा कर अवगत करें। जिला सूचना अधिकारी हापुड।
Check Also
Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या शूटर से पुलिस ने की मुठभेड़ 6 बदमाश ?
इमरान खान संवाददाता मेरठ मंडल Son Murdered His Father: बेटे ने ही कराई हिस्ट्रीशीटर पिता …