*शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त महोदय के विशेष प्रवर्तन अभियान आदेश के क्रम में*
*जिलाधिकारी महोदया हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय हापुड़ कुशल पर्यवेक्षणमें*
*आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर मय आबकारी स्टाफ द्वारा दिनांक 23/06/2022को क्षेत्र में विभिन्न मदिरा दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया।*
*साथ ही आबकारी टीम द्वारा ब्रजघाट टोल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई कोई अवैध मादक वस्तु बरामद नही हुआ।*
*जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।*