आज जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुःखद और काले अध्याय आपातकाल (काला दिवस-25 जून 1975) के विरोध में उठी प्रत्येक आवाज को सादर नमन करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नोएडा से माननीय विधायक #श्री_पंकज_सिंह जी रहे।
*विजय पाल आढ़ती*
*सदर विधायक हापुड़*🙏🏻🙏🏻